CG- घूसखोर गिरफ्तार: प्रभारी तहसीलदार को 15000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया, एसीबी की टीम ने पैसा लेते ही…

ACB News : ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। घूस लेते हुए एक अफसर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15000 रुपये घूस लेते पकड़ा गया है। मामला कोंडगांव का है। जानकारी के मुताबिक कोंडागांव प्रभारी तहसीलदार नजूल के खिलाफ घूस लेने की शिकायत मिली थी।
एसीबी ने जब अपने स्तर पर जांच की, तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद घूसखोर को रंगे हाथों पकड़ने का जाल बिछाया गया। प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को रिश्वत की रकम के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो ने धर दबोचा है। आरोपी के पास से रिश्वत की रकम 15000 बरामद किया गया है। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। ु