CG- रिश्वतखोर गिरफ्तार: 12 हजार घूस लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, घर में ले रहा था रिश्वत की रकम
ACB RAID: बलरामपुर 27 नवंबर 2024। ACB ने एक और रिश्वतखोर को गिरफ्तार किया है। 12 हजार रुपये लेते हुए पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पटवारी का नाम पवन पांडेय है। मामला सरगुजा संभाग के बलरामपुर का है, जहां हल्का नंबर 12 का पटवारी पवन पांडेय गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक फावती चढ़ाने और नामांतरण के नाम पर पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता अजय पावले बताया कि वो जमीन संबंधी काम के लिए पटवारी के पास गया था, लेकिन पटवारी ने पैसे की डिमांड की। फावती चढ़ाने और नामांतरण के नाम पर पटवारी ने 12 हजार रुपये की डिमांड की थी।
एसीबी को हुई शिकायत पर जांच हुई, तो मामला सही निकला। जिसके बाद एसीबी की टीम ने 12 हजार रिश्वत लेते पटवारी पवन पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। पटवारी अपने घर पर घूस की रकम ले रहा था। टीम अब पटवारी से पूछताछ कर रही है। पटवारी घर और दफ्तर की भी तलाशी ली जा रही है।
स