CG: घूसखोर अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 8000 रुपए ले रहा था घूस, 1महीने से काम के लिए…
अंबिकापुर 30 मई 2024। 8 हजार रुपए रिश्वत लेते जूनियर पासपोर्ट ऑफिसर को ACB ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि हाल के दिनों में एसीबी ने कई बड़ी कार्रवाई की है। पासपोर्ट वैरफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।
आपको बता दें कि अंबिकापुर पासपोर्ट ऑफिस में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई की है। जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को 8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपीय अधिकारी का नाम संकट मोचन राय है। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर आवेदक इसरार अंसारी से 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की था।
1 महीने से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट ऑफिस में आ रहा था आवेदक, लेकिन पैसे नहीं देने के वजह काम नहीं हो पा रहा था। परेशान होकर आवेदक ने ACB में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद एसीबी की टीम पासपोर्ट ऑफिस पहुंची और जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत लिया, ACB की टीम ने घूसखोर अफसर को गिरफ्तार कर लिया।