CG: पत्नी के साथ भांजे को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर नाराज मामा ने पत्नी के साथ मिलकर भांजे को दे दी ऐसी सजा……जिसे सुनकर पुलिस भी रह गयी हैरान

गरियाबंद 25 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक को पड़ोसी महिला के साथ अवैध संबंध बनाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस अवैध संबंध की जानकारी के बाद नाराज पति ने पहले तो पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, फिर पत्नी और उसके भाईयों के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रच डाली। गरियाबंद और उड़ीसा बार्डर युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश और बाइक को आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में दंपति सहित महिला के दो भाईयों को गिरफ्तार किया है।
हत्या की ये वारदात गरियाबंद जिला और ओडिशा के सीनापाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिला के देवभोग थाना क्षेत्र में ग्राम खरपदर में 35 वर्षीय विशाल सोनवानी निवास करता था। जिसकी अधजली लाश ओडिशा के सीनापाली थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने बदामद की थी। पुलिस ने जब इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए वारदात से जुड़े कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो मृतक की पहचान गरियाबंद जिला में रहने वाले विशाल सोनवानी के रूप में हुई।
मृतक के मोबाइल का काॅल रिकार्ड खंगाला गया। जांच में पता चला कि विशाल की अंतिम बातचीत गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र में रहने वाली ममता नागेश से हुई थी। पुलिस की जांच में घटना के दिन भी ममता और उसके पति का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास की ही मिली। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई, तो कई चौकाने वाली जानकारी सामने आयी। पुलिस की जांच में पता चला कि इस मृतक का अपने ही मामा की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिसे लेकर इस पूरी वारदात की साजिश रची गयी, और ओडिशा के जंगल में इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।
अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
पुलिस ने जब इस वारदात के कड़ियों को पिराते हुए आरोपियों तक पहुंची, तो पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा मिला। पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि 29 अप्रैल को पड़ोसी विशाल और आरोपी केशव की पत्नी घर पर संबंध बना रहे थे। इसी बीच केशव घर पर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद भड़क गया। घटना के उसने विशाल की जमकर पिटाई की। इसके बाद भी आरोपी पति का गुस्सा खत्म नहीं हुआ। उसे इस बात की तकलीफ थी कि आरोपी विशाल उसे मामा कहता था, बावजूद इसके उसने रिश्तों को कलंकित करते हुए उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाये। इस घटना को लेकर केशव का पत्नी के साथ भी जमकर विवाद और मारपीट हुई।
पत्नी और उसके भाईयों के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
पुलिस ने खुलासा किया कि भांजे की इस करतूत से नाराज केशव ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी। इस घटना के बाद केशव अपनी पत्नी ममता को 13 मई की सुबह उसके मायके लेकर पहुंचा। इस दौरान केशव ने पूरी बात अपनी पत्नी के भाई ईश्वर सुनानी और सागर सुनानी को बताई। इस जानकारी के बाद केशव और उसकी पत्नी के भाईयों ने भी विशाल की हत्या करने की बात पर अपनी सहमति दे दी। इस हत्याकांड में केशव ने अपनी पत्नी को भी शामिल किया और उसे विशाल को काॅल कर मिलने के लिए बुलाने की बात कही। इस साजिश में शामिल ममता ने काॅल कर विशाल को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर जंगल में सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया। शाम के वक्त जैसे ही विशाल जंगल में ममता से मिलने पहुंचा, उसके पति और भाईयों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद गम्छे से विशाल का गला घोंटकर हत्या कर दी।
सबूत मिटाने आरोपियों ने बाइक और लाश जला दी
हत्या की इस वारदात के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए विशाल की बाइक से पेट्रोल निकालकर बाइक में आग लगाने के साथ ही लाश को भी जला दी। लेकिन लाश पूरी तरह से नहीं जल सकी। जिसके बाद आरोपियों ने अधजली लाश को झाड़ियों में छिपाकर वापस घर लौट गये। इसी बीच 22 मई को ओडिशा के सीनापाली थाना के कुछ ग्रामीण जंगल गए थे। जिन्होने अधजली लाश देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्या की गुत्थी सुलझाने के बाद ओडिशा पुलिस ने गरियाबंद के देवभोग पुलिस से संपर्क कर आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।