CG- छत्तीसगढ़ में कैशलैश स्वास्थ्य बीमा कर्मचारियों को कब? स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में दिया ये जवाब…

रायपुर 28 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए कैशलेश चिकित्सा सुविधा को लेकर सवाल उठा। इंदरशाह मंडावी ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से जानना चाहा कि क्या छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के लिए कैशलेश चिकित्सा सुविधा की मांग क्या अलग-अलग संगठनों की तरफ से की गयी है।
विधायक ने ये भी जानना चाहा कि शासकीय कर्मचारियों केलिए कैशलेश चिकित्सा सुविधा कब तक प्रदान की जायेगी। जवाब में श्याम बिहार जायसवाल ने स्वीकार किया कि कैशलैश स्वास्थ्य बिना योजना की मांग विभिन्न संगठनों की तरफ से की गयी है, लेकिन उसे कब तक लागू कियाजायेगा, इसे लेकर समय सीमा बताना संभव नहीं है।
आपको बता दें कि कर्मचारी लगातार कैशलेश स्वास्थ्य बीमा की मांग उठाते रहे हैं। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री से भी कई दौर की चर्चा इस संदर्भ में संगठन कर चुके हैं। कर्मचारी संगठन की ये दलील है कि कैशलेश बीमा लागू होने से कर्मचारियों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
वहीं स्वास्थ्य बीमा के नाम पर रिंबरसमेंट की परेशानियों से भी उन्हें मुक्ति मिल जायेगी। अभी कर्मचारियों को इलाज के लिए खुद अपना पैसा खर्च करना पड़ता है, बाद में बिल विभाग की तरफ से स्वीकृत किया जाता है। लेकिन बिल के भुगतान के लिए भी कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
लिहाजा कर्मचारियों की तरफ से कैशलेश बीमा योजना की मांग की जा रही है, ताकि बिना नकद पैसा खर्च किये, किसी कार्ड के जरिये कर्मचारियों व उनके परिजनों का इलाज सुनिश्चित हो सके।