CG: छत्तीसगढ़ का दूसरा इन्वेस्टर्स मीट कल मुंबई में, मुख्यमंत्री बोले, नई उद्योग नीति को उद्योगपतियों से सामने रखेंगे, निवेश के देंगे न्योता

रायपुर 22 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ का इन्वेस्टर मीट दिल्ली के बाद अब मुंबई में होने वाला है। इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंबई रवाना हो गये हैं। विष्णु देव साय ने मुंबई रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि पहला इन्वेस्टर मीट दिल्ली में हुआ था,कल दूसरा इन्वेस्टर कनेक्ट मीट मुंबई में होगा। प्रदेश की नई उद्योग नीति निवेशकों के सामने रखेंगे,छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
आपको बता दें कि CM विष्णु साय दिल्ली में इन्वेस्टर मीट में भी शामिल हुए थे, जिसमें सीएम ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। सीएम ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए इसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया था। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए।
वहीं निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी। सभी वर्ग के लोग साथ देंगे, सभी वर्गों के लिए सरकार काम कर रही है। चाहे भारत सरकार हो या छत्तीसगढ़ सरकार, चुनाव में सभी वर्ग का साथ मिलेगा।