CG -तेंदुआ का शिकार बन गया बच्चा, गायब होने के 40 घंटे बाद पहाड़ियों में …..

धमतरी 6 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के धमतरी में इन दिनों तेंदुआ ने जबरदस्त आतंक फैला रखा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खौफ है,बीते कल यानी सोमवार को तेंदुआ मेचका गांव में पहाड़ी के नीचे तालाब के पास रस्सी में फंस गया था,इस दौरान कवरेज करने गए पत्रकार को पंजा मारकर घायल कर दिया था,वहीं सिहावा थाना क्षेत्र में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के कोरमुड़ गांव से भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था,जहां तेंदुआ 3 वर्ष के मासूम बच्चे ऋतिक पिता योगेश जाति कमार निवासी कोरमुड़ को घर के बाड़ी से उठा ले गया था,जिसके बाद से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, मामले में पुलिस सहित बिरगुड़ी, दुधावा वन विभाग की टीम और परिजन लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक वहीं अब तकरीबन 40 घंटे बाद मासूम ऋतिक के शरीर के अवशेष सर और पैरों में पहने हुए पायल घर से तकरीबन दो सौ मीटर दूर पहाड़ियों पर मिला है, बताया जा रहा है कि पायल को देखकर बच्चे के परिजनों ने पहचान लिया, बता दे कि बीते रविवार यानी चार जुलाई को शाम तकरीबन सात बजे मासूम ऋतिक घर के बाड़ी में निकला था,लेकिन कुछ वक्त बीत जाने के बाद भी वो वापस नहीं आया, ऐसे में परिजनों ने बाड़ी में जाकर देखा तो ऋतिक वहां नहीं था,जिसके बाद परेशान घर वालों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

जिसके बाद परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई,वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें घर के पास और बाड़ी में तेंदुआ के पैरों के निशान भी मिले,जिसके आधार पर ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि तेंदुआ ने ही बच्चे पर हमला उसे उठाकर पहाड़ियों में ले गया हो, वहीं अब बताया जा रहा है कि बच्चे का सर और पायल को पुलिस और वन विभाग की टीम ने गांव से लगे पहाड़ी से बरामद कर लिया है, मौके पर एसडीओ एस.एस.नाविक, रेंजर दीपक गावड़े सहित पुलिस और वन विभाग की टीम मौजूद है,बता दे कि सिहावा,नगरी वनांचल इलाके में ज्यादातर गांव पहाड़ियों से घिरा हुआ है,जिसे तेंदुआ का पसंद वाला इलाका माना जाता है, ऐसे में इलाके के कई गांव में तेंदुआ दिखाई देने और शिकार करने के मामले आते रहते है,जिसे लेकर लोगों में दहशत भी है।

Aaj Ka Rashifal: मेष और वृष राशि वाले रहेंगे परेशान, मिथुन सहित चार राशियों के लिए आज धनलाभ और प्रमोशन का योग, देखिये आज का राशिफल
NW News