CG- 20 फरवरी को सीएम हाउस घेराव, भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, डिप्टी सीएम बोले…

रायपुर 22 जनवरी 2025। भीम आर्मी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इसका ऐलान भीम आर्मी के संस्थापक सांसद चंद्रशेखर आजाद ने किया है। चंद्रशेखर आजाद आज रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे थे। यहां उन्होंने बलौदा बाजार अग्निकांड में जेल में बंद लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ा ऐलान किया।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी 20 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इस घेराव में देशभर से भीम आर्मी के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने द कहा कि सतनामी समाज को सरकार कुचलना चाहती है, सतनामी समाज ईंट का जवाब पत्थर से देगा।
वहीं, भीम आर्मी के सीएम हाउस घेराव के ऐलान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चंद्रशेखर रावण राजनीतिक दल के नेता है। वे अपनी गतिविधियाँ करेंगे, छत्तीसगढ़ शांति और सदभावना का गढ़ है। हमारी प्राथमिकता इसे बनाए रखने की है। पुलिस प्रशासन अपना काम करेगी,सतनामी समाज को मान सम्मान और गौरव देने का काम बीजेपी ने किया है। इतना काम किसी अन्य दल ने नहीं दिया है।