हेडलाइन

CG-CM ने ली शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक, शीर्ष अधिकारियों को दिये ये निर्देश

रायपुर 1 जुलाई 2024। शिक्षा विभाग की अहम बैठक आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। बैठक में विभाग के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ नये शैक्षणिक सत्र, शिक्षा गुणवत्ता सहित स्कूलों की अधोसंरचना पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और बसवराजू. एस. , शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी के अलावे, समग्र शिक्षा के एमडी संजीव झा, डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा सहित तमाम शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री विभागीय के कामकाज के संदर्भ में भी विस्तार से जानकारी ली।

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बृजमोहन अग्रवाल के सारे विभाग मुख्यमंत्री के पास की है। लिहाजा शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री ने विस्तारपूर्वक समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों से शिक्षा गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

Back to top button