CG DA न्यूज- 15 अगस्त को कर्मचारियों का बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, मुख्यमंत्री कर सकते हैं कर्मचारियों के लिए ऐलान

रायपुर 14 अगस्त 2024। 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री रायपुर के पुलिस परेड मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे। इस दौरान कई अहम घोषणाएं भी होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री 15 अगस्त को आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकते हैं। वहीं कुछ और बड़ी घोषणाएं भी हो सकती है।

Telegram Group Follow Now

500 रुपये सिलेंडर, सहित नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती है। चर्चाओं के मुताबिक मुख्यमंत्री सुशासन के दृष्टिकोण से शासकीय कामों में पारदर्शिता लाने के लिए कुछ घोषणाएं कर सकते हैं। डिजिटल वर्क सिस्टम, कानून व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए पुलिस से जुड़े कुछ नई व्यवस्थाएं, प्रदेश के किसानों-मजदूरों आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का ऐलान मुख्यमंत्री विष्णुदेव कर सकते हैं।

महंगाई भत्ता बढ़ाने की चल रही है मांग

छत्तीसगढ़ में 4 लाख से ज्यादा कर्मचारी महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो केंद्र सरकार की तुलना में 4 प्रतिशत कम है। इससे पहले मार्च में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढोत्तरी का ऐलान किया था, जिसके बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत हो गया, हालांकि इसी बीच केंद्र सरकार ने 4 फीसदी और महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत है, जबकि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी केंद्र के समान 50 प्रतिशत डीए देय तिथि से मांग रहे हैं।

सड़कों की जांच के लिए समीक्षकों की टीम आयेगी छत्तीगढ़, सड़कों की गड़बड़ी की कर सकते हैं शिकायत
NW News