CG महंगाई भत्ता : फेडरेशन ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र, 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने व एरियर्स की मांग

रायपुर 13 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ में बकाया महंगाई भत्ता और एरियर्स की मांग फिर से उठने लगी है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर महंगाई भत्ता के एरियर्स और केंद्र के बराबर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में फेडरेशन ने कहा है कि राज्यकर्मियों को अभी 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता अभी 53 प्रतिशत मिल रहा है। इस लिहाज से केंद्र की तुलना में राज्य के कर्मचारी अभी 3 प्रतिशत पीछे चल रहे हैं।

कमल वर्मा ने कहा है कि राज्य के कर्मचारी सरकार से उम्मीद लगाये बैठे हैं कि जल्द ही उन्हें महंगाई भत्ता केंद्र के बराबर दिया जायेगा। मुख्य सचिव से से मांग की गयी है कि जल्द ही राज्यकर्मियों को भी 53 प्रतिशत डीए दिया जाये।

एरियर्स की मांग

वहीं एक अन्य पत्र में फेडरेशन ने एरियर्स की राशि प्रदान करने की मांग की है। फेडरेशन ने कहा है कि मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम-2000 की धारा 68 (2) के तहत, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के बीच सेवा शतों में समानता का प्रावधान है। इसी धारा के तहत ही भारत सरकार द्वारा अंतिम रूप से आबंटित राज्य स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी सहमति से पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा दिया गया था।

मध्यप्रदेश शासन के आदेश 28 अक्टूबर 24 में कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई मत्ता का लाभ देय तिथि 1 जनवरी 24 से प्रभावशील किया गया है। आदेश में नगद भुगतान माह नवंबर 2024 से तथा एरियर्स की राशि का भुगतान 4 समान किश्तों में करने का उल्लेख है। जबकि, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 17/10/24 को जारी आदेश में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता को 1 अक्टूबर 24 से प्रभावशील किया गया है। जिसके कारण जनवरी 2024 से सितंबर 2024, कुल 9 माह का एरियर्स लाभ से छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी वंचित हैं।

CG- 12 दिसंबर तक चलेगी अग्निवीर भर्ती, फर्जीवाड़े से बचने के लिए अभ्यर्थियों को जारी हुआ अलर्ट

 

 

Related Articles