CG- ट्राइवल व एजुकेशन को शिक्षा विभाग में मर्ज कर तबादला नीति जारी करने की मांग, ट्राईवल एजुकेशन संघ की प्रांतीय बैठक संपन्न

रायपुर10 अक्टूबर 2024। ट्राइवल व एजुकेशन को शिक्षा विभाग में मर्ज कर तबादला नीति जारी करने की मांग उठी है। ट्राईवल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक में इस मुद्दें पर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में हुई इस बैठक में विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन पूर्वक आग्रह व ध्यान आकृष्ट किए है कि विगत 15 से 20 वर्षों तक एक ही स्थान पर ईमानदारीपूर्वक सेवा दे रहे शिक्षकों को मूल निवास स्थान के आसपास स्थानातरण करने हेतु ट्राईवल और एजुकेशन विभाग में पदस्थ शिक्षक संवर्ग का केवल “शिक्षा विभाग” में मर्ज करके स्थानातरण नीति जारी करने की जायज मांग किए है। चूंकि ट्राईवल के शिक्षकों का न तो एजुकेशन में स्थानांतरण हो रहा है और न ही एजुकेशन के शिक्षकों का ट्राईवल में स्थानांतरण हो रहा है।जो कि गंभीर समस्या बनी हुई है।साथ ही पदोन्नति में भी संशोधित वरिष्ठता सूची को भी दोनो विभाग को मर्ज कर ही वरिष्ठता सूची जारी करने की संगठन द्वारा जायज मांग किए है। जिससे शिक्षकों को पदोन्नति होने पर भी स्थानातरण की समस्या न हो।

मुख्यमंत्री से दोनो विभाग को मर्ज कर केवल शिक्षा विभाग करने की जायज मांग किए है। जिससे शिक्षक वर्ग अपने माता–पिता, बच्चे व परिवार के साथ रहकर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ सेवा दे सकें। संगठन को छत्तीसगढ शासन पर पूर्ण आशा व विश्वास है कि कर्मचारी हित में जरूर शीघ्र निर्णय लेते हुए आदेश करेंगे। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री , छत्तीसगढ़ शासन से बीएड सहायक शिक्षकों की समस्या पर संगठन के द्वारा करबद्ध निवेदन किए है कि वर्तमान में “बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षक” को कोर्ट द्वारा नौकरी से बेदखल करने की आदेश पर छत्तीसगढ़ शासन को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें छः माह की (डीएड) ब्रिज कोर्स कराते हुए नौकरी में यथावत रखने की मांग संगठन द्वारा किया गया है।

उक्त बैठक में सक्रिय पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से संगठन के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले, उपाध्यक्ष वेदकुमारी यादव, सचिव सर्वेश शर्मा,कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू, संयुक्त सचिव रीना सिन्हा, प्रवक्ता प्रताप सिंह कंवर, प्रवक्ता रेवा राम घृतेश, महामंत्री शरद प्रधान, संभाग प्रभारी बिलासपुर अजय जायसवाल, संभाग प्रभारी बस्तर जागेश्वर यादव, सरगूजा संभाग प्रभारी कमलेश साहू, संभाग प्रभारी रायपुर थानेश्वर निषाद, जिलाध्यक्ष धमतरी पवन बनपेला,जिला कोषाध्यक्ष धमतरी वृत्युंजय भारती, जिला अध्यक्ष गरियाबंद जयलाल ध्रुव, जिला कोषाध्यक्ष गरियाबंद विवेक तोलानी, जिला सचिव धमतरी सुरेंद्र ठाकुर, सक्रिय सदस्य रामेश्वर देवांगन,खिलेश्वरी मढरिया आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कल रहेगी छुट्टी: रायपुर सहित कई जिलों में कल स्थानीय अवकाश, आदेश जारी

Related Articles