CG- डाक्टर ट्रांसफर: डाक्टर को तुरंत तबादला स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश, आदेश में लिखा..

रायपुर 24 नवंबर 2024। डाक्टर का तबादला आदेश जारी किया गया है। सूरजपुर के भैयाथान में पदस्थ बीएमओ डॉ उत्तम सिंह का जशपुर तबादला हुआ है। सीएमएचओ सूरजपुर ने डॉ उत्तम सिंह को तत्काल जशपुर के कुनकुरी स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाइन करने का निर्देश दिया है।

 

जनादेश दिवस पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का गिफ्ट, महतारी योजना की एक किस्त पहुंची खाते में, बोले, अधिकांश वायदों को एक साल के भीतर ही किया पूरा

Related Articles