CG – डॉक्टर की गयी जान: कार सहित नाले में गिरा चिकित्सा सहायक… तेज बारिश के कारण विजिबलिटी कम होने के चलते….

बालोद 21 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार रुक, रुक हो रही बारिश से कृषि कार्यों में तेजी आई है,वहीं गर्मी से लोगों को राहत भी मिला है.. लेकिन तेज बारिश चलते बस्तर समेत धमतरी जिले और अन्य जगहों पर नदी नाले उफान पर है, लिहाजा कई जगहों पर जलभराव जैसे हालात होने के कारण लोगों परेशानी भी हो रही, साथ ही लोगों के दिनचर्या प्रभावित होने के साथ जन जीवन अस्त, व्यस्त हो गया है।

इधर बालोद जिले में डॉक्टर, चिकित्सा सहायक कार समेत सड़क किनारे नाले, गड्ढे में जा गिरा जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई… जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बालोद जिले के गुरुर थाना इलाक़े के भूलन डबरी की बीते रात की बताई जा रही है, जहां चिकित्सा सहायक थानेस साहू अपने कार में सवार होकर अपने घर भानपुरी लौट रहा था उसी दौरान कार सड़क किनारे नाले,गढ्ढे में जा गिरा और पानी भरे होने के कारण डॉक्टर की मौत हो गई।

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पार पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है,बताया जा रहा है कि चिकित्सा सहायक अपने ड्यूटी से घर लौट रहा था उसी दौरान ये हादसा हुआ है, डॉ. के मौत से गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

सुबह उठने के बाद उल्टी की टेंडेंसी को ना करें नजरअंदाज, इन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण
NW News