CG- कुत्ते के मालिक ने दर्ज करायी FIR, सड़क हादसे का शिकार हुआ डॉगी, तो मालिक पहुंचा थाने
बालोद 1 अक्टूबर 2024। बालोद से एक अजीबो गरीब मामला आया है। कुत्ते के मालिक ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दरअसल सड़क पर चलते हुए कुत्ते को पिकअप ड्राइवर ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में कुत्ता गंभीर रुप से घायल हो गया था। घटना बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में कुत्ता घायल हो गया था, जिसके बाद कुत्ते के मालिक ने नाराज होकर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। डौंडी थाने में पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाये जाने के बाद पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक डौंडी के गजराज ढाबा के संचालक अपने पालतू कुत्ते को लेकर सड़क पर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन ने कुत्ते को टक्कर मार दी। इस घटना में कुत्ता गंभीर रुप से घायल हो गया। कुत्ते के मालिक के शिकायत के बाद वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू की गयी है।