CG exit poll: छत्तीसगढ़ में बीजेपी मारेगी बाजी या कांग्रेस करेगी कमाल? देखिए एग्जिट पोल 

 

रायपुर 1 जून 2024। देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान हुआ है।16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई थी। परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है। वहीं भाजपा सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल हिसाब से

छत्तीसगढ़ में NDA को 57 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. बता दें कि राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं.

एग्जिट पोल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

एग्जिट पोल में कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। न्यूज 24- टुडेज़ चाणक्य के मुताबित छत्तीसगढ़ में भाजपा सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है।

बात करें छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव की तो राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष पांडेय को टिकट दिया है। जिसके बाद लड़ाई रोचक हो गई है।

 

वहीं, कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत के खिलाफ बीजेपी ने पार्टी के सीनिय नेता सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है। दुर्ग लोकसभा सीट में बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेन्द्र साहू के बीच रोचक मुकाबला है।

CG ब्रेकिंग: इनकम टैक्स अफसर बनकर कपड़ा कारोबारी के दुकान पर मारा छापा, 2.50 लाख की लूट कर फरार हो रहे गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा
NW News