CG- महिला कर्मचारी की हत्या: नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम
बीजापुर 6 दिसंबर 2024। बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियों ने एक आंगनबाड़ी कर्मचारी की हत्या कर दी है। घटना उसूर ब्लाक के तिमापुर की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक महिला का नाम लक्ष्मी पदम है, जो आंगनबाड़ी सहायिका के तौर पर कार्यरत थी।
नक्सलियो ने महिला की निर्मम हत्या की है। मापुर की आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम् को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जा रही है। महिला कर्मचारी उसूर ब्लॉक के तिमापुर की थी निवासी।इलाके में दहशत का माहौल।बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में पुष्टि नहीं की है।