CG: पूर्व मंत्री लखमा को मिलेगी बेल या होगी जेल ? शराब घोटाला मामले में आज कोर्ट में पेशी, लखमा ने EOW कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

रायपुर 4 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाल केस में जेल में बंद है। आज मंगलवार को ईडी की न्यायिक रिमांड खत्म हो रही है। वहीं कवासी लखमा के वकील ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगायी है। आपको बता दे शराब घोटाले में ईडी ने पूर्व मंत्री लखमा को गिरफ्तार किया है। पिछले 14 दिन से ईडी की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है। आज न्यायिक रिमांड खत्म होने पर ईडी उन्हे स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में बंद है। ईडी ने लखमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने ईडी को पूछताछ के लिए 14 दिनों की न्यायिक रिमांड दी थी। आज मंगलवार को ईडी की रिमांड खत्म हो रही है। ऐसे में ईडी लखमा को कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। इसी के साथ ही ईओडब्लू की स्पेशल कोर्ट में लखमा की ओर से लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका पर भी कोर्ट में सुनवाई होगी।

दरअसल ईडी और ईओडब्लू की टीम शराब घोटाले मामले में जांच कर रही है। पूर्व मंत्री लखमा को आशंका है कि ईओडब्लू की ओर से भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इसे देखते हुए लखमा के वकील ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगायी है। पहले इस मामले में सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के वकील ने आज अपना पक्ष रखने का कोर्ट से समय मांगा है।

लखमा को 21 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा था जेल

आपको बता दे चर्चित शराब घोटाला केस में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। 21 को गिरफ्तारी के बाद लखमा को 7 दिन के रिमांड के बाद ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। जहां ईडी की तरफ से कवासी लखमा को न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग की गई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने कवासी लखमा को 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।

Related Articles