CG : पूर्व विधायक का दामाद कर रहा था गांजे की तस्करी, इनोवा कार से 30 लाख का गांजा बरामद, पुलिस ने दामाद और साथी को भेजा जेल

सारंगढ़-बिलाईगढ़ 27 दिसंबर 2024। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में कांग्रेस के पूर्व विधायक के दामाद को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बड़े दामाद सूर्यकांत नाग को पुलिस ने ओडिशा से गांजा तस्करी के केस में छापामार कार्रवाई कर पकड़ा है। आरोपी की गाड़ी से पुलिस ने 151 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रूपये बतायी जा रही है।
गांजा तस्करी का ये पूरा मामला डोंगरीपाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक सफेद इनोवा कार को पकड़ा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलीथी कि इनोवा कार में ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। पुलिस की नाकेबंदी के दौरान इनोवा सवार ड्राइवर और उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। जिस गाड़ी से गांजे की तस्करी की जा रही थी, वह इनोवा कार पूर्व कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद ने नाम पर रजिस्टर्ड मिली। पुलिस ने शक के आधार पर क्षमानिधि साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर कार के चालक क्षमानिधि ने पुलिस को बताया कि वह सूर्यकांत की गाड़ी को बॉर्डर में पायलेटिंग करते हुए लाया था। इसके एवज में उसे सूर्यकांत ने 5 हजार रुपए दिए थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के बड़े दामाद सूर्यकांत के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूर्यकांत पकड़े जाने के डर से लगातार लोकेशन बदल रहा था। गुरुवार को ओडिशा के बलांगीर में उसकी लोकेशन मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूर्व विधायक के दामाद और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।