CG- 11वीं मंजिल से छात्रा ने लगायी छलांग, घर से दोस्त के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकली थी..

रायपुर 2 मार्च 2025। बर्थ सेलिब्रेट करने की बात कहकर निकली छात्रा का शव मिला है। छात्रा ने 11वीं मंजिल से छलांग लगा जान दी है। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के ऐश्वर्या अंपायर की बतायी जा रही है। छात्रा की पहचान अहाना जैन तक्षशिला लाइब्रेरी में पढ़ाई करती थी।

जानकारी के मताबिक अहाना रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उनके परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने डीडी नगर थाने पहुंचे थे। तब उन्हें बेटी की आत्महत्या की जानकारी मिली। इधर घटना की सूचना के बाद तेलीबांधा पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।


जानकारी के मुताबिक अहाना ने घर में बताया था कि वो दोस्त के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही है। 11 मंजिल के छत पर ही मोबाइल और लड़की का चप्पल मिला है। वहां अपार्टमेंट के बाहर स्कूटी खड़ी मिली है।

Related Articles