CG-अवकाश न्यूज : मतदान के लिए दक्षिण विधानसभा में स्थित सभी कार्यालयों में होगा अवकाश
रायपुर 12 नवम्बर 2024। दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए कल 13 नवम्बर को मतदान होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण में 13 नवम्बर दिन-बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 04 नवम्बर 2024 के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-51 रायपुर नगर दक्षिण मे दिनांक 13 नवम्बर 2024 दिन बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्थित कार्यालयो मे मतदान हेतु सार्वजनिक/सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। रायपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 रायपुर नगर दक्षिण के परिसीमन क्षेत्र के बाहर अन्य स्थानो पर स्थित कार्यालयों में, रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी कार्य करते है। ऐसे समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/अशासकीय कार्यालयों में कार्यरत ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-51 रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता है, को मतदान दिवस मे मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया गया है।