CG – ” मेरी मंत्रालय तक पहुंच है नौकरी लगवा दूंगा “… पटवारी में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी रायपुर से अरेस्ट…

जांजगीर चांपा 29 अगस्त 2024। मंत्रालय तक पहुंच होने की हवाला देकर पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलीस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेज दिया है, बताया जा रहा है कि चाम्पा पुलिस ने आरोपी को रायपुर से अरेस्ट किया है,आरोपी ठग ने खुद की मंत्रालय में ऊंची पहुंच बताकर 5 लाख की ठगी किया था, वहीं अब पुलीस ने आरोपी जुगल किशोर साहू निवासी सेजबहार रायपुर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चाम्पा के बेलदार पारा के निवासी इसाक मसीह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके बेटे शशांक मसीह की मुलाकात जुगल किशोर साहू से ट्रेन में दौरान हुई थी,तभी दोनों के बीच बातचीत हुई और आरोपी जुगल किशोर साहू ने खुद का मंत्रालय में बड़ी पहुंच होने की बात शशांक को बताई, और पटवारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया और पांच लाख रुपए की मांग किए फिर नौकरी पाने की चाहत में युवक ने पहले ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी को दिया लेकिन फिर भी युवक की नौकरी नहीं लगी।

वहीं नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित युवक ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपी आनाकानी कर उसे घुमाने लगा, जिसके बाद परेशान होकर युवक ने चाम्पा थाना में मामले की शिकायत दर्ज़ कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जुगल किशोर साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

CG- दो घूसखोर रंगे हाथों गिरफ्तार, दो अलग-अलग जगहों पर ACB ने दी दबिश, कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ाये
NW News