CG- IFS इस्तीफा: IFS अरूण प्रसाद के नौकरी से इस्तीफे की खबर, 2006 बैच के हैं अफसर

रायपुर, 5 जून 2025।भारतीय वन सेवा (IFS) के सीनियर अफसर व राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव अरुण प्रसाद पी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल ही अपना त्यागपत्र सरकार को भेजा है, हालांकि शासन स्तर पर उनके इस्तीफे कोलेकर कोई निर्णय नहीं किया गया लै।
जानिये कौन हैं IFS अरूण प्रसाद
वर्ष 2006 बैच के IFS अधिकारी अरुण प्रसाद तमिलनाडु से हैं और वर्तमान में मुख्य वन संरक्षक (C.C.F.) स्तर के अधिकारी हैं। इस्तीफे में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।हालांकि अटकलें हैं, कि वो किसी प्राइवेट कंपनी के साथ अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है।
कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं अरूण प्रसाद
अरुण प्रसाद लंबे समय तक छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CSIDC) के प्रबंध संचालक रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने वन विभाग में दंतेवाड़ा और राजनांदगांव में DFO के पद पर भी सेवाएं दी हैं। पिछली सरकार में वे मंडी बोर्ड के एमडी के रूप में भी कार्यरत रहे।