CG : IG अमरेश मिश्रा ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, चोरी के मामले में गंभीर लापरवाही पर लिया एक्शन

रायपुर 4 नवंबर 2024। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी थाना प्रभारी पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में सामान बरामदगी के बाद भी थाना प्रभारी ने संबंधित थाना को इसकी सूचना देना जरूरी नही समझा था। इस गंभीर लापरवाही की जानकारी के बाद आईजी अमरेश मिश्रा ने थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने तिल्दा थाना प्रभारी पर एक्शन लेते हुए लाइन अटैच किया था।

गौरतलब है कि थाना विधानसभा क्षेत्र के क्लासिक सिटी में रहने वाले अभिषेक गेंदले के घर में 1 जुलाई 2024 को चोरी की वारदात हुई थी। चोरी के इस मामले में थाना विधानसभा पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस विवेचना के दौरान ही पंडरी थाना की पुलिस टीम ने चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी थी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पंडरी पुलिस ने अभिषेक गेंदले के निवास से किये गये चोरी के सामान भी बरामद किये थे।

लेकिन पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी ने इस खुलासे के बाद भी इसकी जानकारी थाना विधानसभा को देना जरूरी नही समझा गया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आईजी अमरेश मिश्रा ने इस गंभीर लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है। इससे पहले रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने तिल्दा थाना क्षेत्र में हुए हत्या की वारदात के बाद थाना प्रभारी अविनाश सिंह पर एक्शन लेते हुए लाइन अटैच किया था।

सरकारी नौकरी की बर्खास्तगी की डर से 1 लाख देने को हुआ तैयार, संपत्ति विवाद से शादी तक का विवाद महिला आयोग ने सुलझाये

Related Articles