CG IT Raid: छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग का छापा, रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में चल रही कार्रवाई

रायपुर 29 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने दबिश दी है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इनकम टैक्स विभाग की अलग-अलग टीम में छापेमारी कर रही है। रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में सुबह सुबह IT की टीमें पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT की टीमें पहुंची है।
रामसागरपारा, राजीव नगर, राठौर चौक, जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और ऑफिसो में IT के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की अलग अलग टीमें जांच कर रही है।