CG JOB: इन पदों पर होगी भर्तियां, प्लेसमेंट कैंप कल, सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी

बलौदाबाजार,4 अक्टूबर2024। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बलौदाबाजार में 7 अक्टूबर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा जिसमें 4 निजी नियोजकों द्वारा करीब 263 विभिन्न पदों पर युवाओ का चयन किया जाएगा।

जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी नियोजक फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैंनेजमेंट भिलाई द्वारा फायरमेन के 20 पद, योग्यता डिप्लोमा फायर सेफ्टी, सेक्युरिटी सुपरवाइजर के 50 पद योग्यता स्नातक, ड्राइवर 40 पद योग्यता 10 वीं पास अनुभव 6माह, सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पद योग्यता 10 वीं, होम केयर टेकर सर्विसस 50 पद योग्यता 10वीं पास, फ्यूजन फायनेन्स रायपुर द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर 30 पद योग्यता 12 वीं, सोनाटा फाइनेंस बलौदाबाजार द्वारा फिल्ड ऑफिसर 50 पद योग्यता 12 वीं, एयू स्माल फायनेन्स बैंक बलौदाबाजार द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर 3 पद योग्यता स्नातक प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जॉब ऑफर किये जाएंगे। अलग -अलग पद के लिए आयु 18 से 40 वर्ष व वेतन 10 हजार से 18 हजार निर्धारित है। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित स्वयं क़ी व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय या दूरभाष नम्बर 07727299443 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *