CG अभी-अभी – गोली चली: रेत माफियाओं ने मारी गोली, दो ग्रामीणों को लगी गोली, मौके पर मचा हड़कंप

राजनांदगांव, 11 जून 2025।जिले के वार्ड क्रमांक 49 स्थित ग्राम मोहड़ में मंगलवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब रेत माफियाओं ने ग्रामीणों के विरोध के बीच गोली चला दी। इस घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विरोध पर माफिया हुए हमलावर
जानकारी के अनुसार, रेत चोरी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। जब ग्रामीणों ने माफियाओं को रुकने को कहा, तो उनके द्वारा ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया गया और गोली चला दी गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक घायल का नाम जितेंद्र साहू है ।
आरोपी मौके से फरार, ड्राइवर और JCB जब्त
गोली चलाने के बाद माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए मौके पर मौजूद ड्राइवर और जेसीबी को पकड़ लिया। भारी संख्या में मोहड़ गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए हैं और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही मोहड़ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है और गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।