CG- काजल पकड़ा गयी: पुलिस कर रही थी अपने ही कांस्टेबल की तलाश, विधानसभा में सवाल उठने के बाद हुई गिरफ्तारी

Police News: …आखिर काजल पकड़ा गयी। विधानसभा में मामला उठने के बाद पुलिस एक्शन में आयी और पुलिस भर्ती घोटाले की फरार आरोपी काजल भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। थाना लालबाग में आरक्षक भर्ती संवर्ग में अभ्यार्थियों को मशीन में छेड़खानी कर फर्जी तरीके से नंबर बढ़ाये गये थे।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4),338,336(3),340(2) 61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी थी। विवेचना के सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मेसेज एवं गवाहो के बयान पर एवम् अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठा किया गया।
डिजीटल साक्ष्य और संदेहियों से पुछताछ के आधार पर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर कई पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एक महिला कांस्टेबल काजल फरार चल रही थी। पुलिस ने आज महिला आरक्षक काजल भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में इससे पहले 8 पुलिसकर्मी, 5 टेकनीशियन टीम, 2 महिला अभ्यार्थी सहित अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की विवेचना जारी है अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |