CG: कटघोरा CHC और मेडिकल कालेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का का होगा विस्तार, स्वास्थ्य मंत्री ने डायलिसिस और बर्न यूनिट के साथ ही विशेषज्ञ डाॅक्टरों की संख्या बढ़ाने दिये निर्देश

कोरबा 21 मई 2025। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज कोरबा प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कालेज अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कटघोरा सीएचसी मंे बेड की संख्या बढ़ाकर 100 बेड करने की घोषणा की। वहीं मेडिकल कालेज अस्पताल में डायलिसिस मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के साथ ही बर्न यूनिट को अलग से बनाने का निर्देश दिया गया।
गौरतलब है छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज कोरबा पहुंचे। उन्होने कटघोरा सीएचसी समेत मेडिकल कालेज अस्पताल और निर्माणाधीन मेडिकल कालेज भवन का निरीक्षण किया। कटघोरा सीएचसी में निरीक्षण के दौरान उन्होने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। गर्मी से राहत के लिए उन्होंने वार्ड में AC की व्यवस्था का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास जारी है। वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कटघोरा सीएचसी के विस्तार का प्रस्ताव बजट में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सरगुजा का उदाहरण पेश करते हुए बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने एक बार फिर लापरवाह डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये।
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि बस्तर में ऐसे मामलों में पहले भी डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की गई हैं। कटघोरा के बाद मंत्री ने कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने डॉक्टर, स्टाफ और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा में उन्होने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल में डायलिसिस मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के साथ ही बर्न यूनिट को अलग से बनाने का निर्देश दिया गया है। ये काम पूरा होते ही मरीजों को और भी ज्यादा बेहतर लाभ मिल सकेगा।