CG- … जानिये कौन हैं प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल, जिन्हें दिया गया है तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज
रायपुर 12 अक्टूबर 2024। प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल को छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति का चार्ज दिया गया है। इस संबंध में राजभवन ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल अभी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं। अधिसूचना के मुताबिक प्रोफेसर शुक्ल आगामी आदेश या अधिकतम छह महीने तक के लिए तकनीकी यूनिवर्सिटी के कुलपति का चार्ज देखेंगे।
तकनीकी यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश कुमार वर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद कुलपति का पद रिक्त था, अब राजभवन ने प्रो शुक्ला को जिम्मेदारी दी है। इस दौरान नये कुलपति की तलाश कर ली जायेगी।
जानिये कौन हैं प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला
प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल अयोध्या की राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के एचओडी रह चुके हैं। जिसके बाद उन्हें रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया था। अब उन्हें अधिकतम छह महीने के लिए तकनीकी यूनिवर्सिटी दुर्ग के कुलपति का चार्ज दिया गया है।