धमतरी 28 अगस्त 2024। धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र सिहावा,नगरी इलाके में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत है,वहीं अब उदंती,सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र में लगाए गए ट्रैप कैमरा में अगल,अलग जगहों मेचका, अरसीकन्हार और संदबाहरा के जंगलों से तेंदुए,और लकड़बग्घे की ताजा तस्वीरें कैद हुई है, जिसमें तेंदूआ अपने शिकर किए हुए मवेशी का निवाला बनाते दिखाई दे रहा है।
बता दे कि बीते दिनों मेचका गांव में तेंदुआ पहाड़ी ने नीचे रस्सी, तार में फंस गया था,जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदूए का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची थी,इस दौरान मौके पर कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार तेंदुआ के हमले से घायल हो गया था,वहीं अब उसी क्षेत्र लगाए गए वन विभाग के कैमरे में दो पहले तेंदुए की ताजा तस्वीरें कैप्चर हुआ है।
वहीं बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के कोरमुड़ में तेंदुआ ने एक मासूम बच्चे का शिकर कर उसे घर के पास से उठा ले गया था,बता दे कि इस क्षेत्र में आए दिन तेंदुए द्वारा मवेशियों के शिकार करने के मामले सामने आते रहते हैं, वहीं पूर्व में तेंदुए के हमले से लोगों की मौत भी हो चुकी है।