CG: विवाहिता को बंधक बनाकर रेप, आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी थी धमकी, घटना के बाद पति ने रखने से किया इंकार

अंबिकापुर 23 मई 2025। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक विवाहिता को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। उधर इस घटना की जानकारी के बाद पीड़िता को उसके पति ने साथ रखने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम मणिपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है 28 अप्रैल की शाम विवाहिता अपने घर से गांव की ओर निकली थी। इसी दौरान रास्ते में मानिक प्रकाशपुर निवासी दिलराखन नामक युवक ने महिला का रास्ता रोक लिया। आरोपी महिला का पूर्व परिचित था, लिहाजा आरोपी ने महिला की आपत्तिजनक फोटो उसके पास होने की बात कहकर धमकी देने लगा।
आरोपी ने सारे फोटो उसके ससुराल भेजने की धमकी देकर महिला को अपने साथ बाइक में बैठाकर ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी दिलराखन उसे लेकर अपने अंबिकापुर स्थित किराये के मकान में पहुंचा और 10 दिनों तक अपने साथ रखकर उसके साथ रेप किया। उधर बिना किसी सूचना के विवाहिता के लापता होने पर परिवार वालों ने मणिपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने लापता महिला की पतासाजी के दौरान 7 मई को विवाहिता को अंबिकापुर से बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी दिलराखन मौके से फरार हो गया था। विवाहिता के दूसरे मर्द के साथ 10 दिनों तक रहने के बाद वापस लौटने पर पति ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दिलराखन के खिलाफ रेप और अपहरण का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।