CG- MBBS स्टूडेंट की गयी जान, दोस्तों के साथ गया था नहाने, डूबने से चली गयी जान
अम्बिकापुर 13 अक्टूबर 2024। मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव मिला है। मेडिकल स्टूडेंट के साथ हादसा उस वक्त हुआ, जब वो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। घटना मेंड्रा कला सिंगीटाना के पास नदी की है। नहाने के दौरान ही मेडिकल स्टूडेंट की डूबकर मौत हो गयी।
घटना के बाद दोस्तों ने तुरंत ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू में भी काफी दिक्कत आयी। करीब चार घंटे की मशक्कर के बाद एसडीआरएफ की टीम बॉडी को नदी से ढूंढ कर निकाला।
जानकारी के मुताबिक मृतक अंबिकापुर मेडिकल कालेज का स्टूडेंट थे। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के 4 छात्र नदी में नहाने गये थे। मृतक मेडिकल छात्र कवर्धा का होना बताया जा रहा है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।