CG: मंत्रियों की IIM में दो दिनों की ट्रेनिंग, देश के अलग-अलग हिस्सों से आए विशेषज्ञ सिखाएंगे गुर, ये है दो दिनों का पूरा शेड्यूल
रायपुर 30 मई 2024। मंत्रियों को नेतृत्व क्षमता निखारने का गुर सिखाया जाएगा। IIM में मंत्रियों को ट्रेनिंग अलग अलग विधा के विशेषज्ञ देंगे। ट्रेनिंग के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है।
मंत्रियों के ट्रेनिंग को “चिंतन शिविर” का नाम दिया गया है। दो दिनों का पूरा ट्रेनिंग कार्यक्रम होगा। 31 मई से 1 जून तक IIM रायपुर में ट्रेनिंग होगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
31 में को सुबह पौने 10 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 31 मई की रात सभी मंत्री IIM के ही कैंपस में रात्रि विश्राम करेंगे। 1 जून की सुबह की शुरुआत योगा के साथ होगी।
इन दो दिनों में मंत्री माइनिंग ,फाइनेंस, पीआर, एग्रीकल्चर और सोशल सेक्टर की जानकारी लेंगे। कार्यक्रम में नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम समेत कई विद्वानों का भी सेशन होगा।