CG: 10 से ज्यादा बंदरों को मार दी गोली, वायरल वीडियो पर वन विभाग पहुंची मौके पर, नजारा देख…

बेमेतरा 2 सितम्बर 2024। बंदरों की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अब तक 10 से अधिक बंदरो की एयर गन से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों ने फसल की रखवाली के लिए रखवार रखे थे, आरोप है कि उन्होंने ही एयर गन से बंदरों को मारा गया है।

Telegram Group Follow Now

बंदर गांव में फसल बर्बाद ना करें, इसलिए ग्रामीणों ने रखवारों को तैनात किया है। फसल देखरेख करने में लगे रखवार ने थानखम्हारिया थाना क्षेत्र के बेलगाँव में बंदरों की हत्या कर दी। घटना को लेकर वन विभाग और प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया है।

वन विभाग के अधिकारी बंदरों की मौत की बात स्वीकार रहे हैं पर किसी का शव नहीं मिलने की भी बात कही जा रही है। बता दें कि बेलगांव में बंदरों के आतंक से लोग परेशान थे। बंदर फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा रहे थे।इसे लेकर ग्रामीणों ने आपसी सहमति से बैठक में बंदरों को गांव से खदेड़ने के लिए एक रखवार नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था।

UPI से करते है पेमेंट ? पढ़ ले ये खबर ,बदलने जा रहे ये नियम....
NW News