CG: पारिवारिक कलह में मां-बेटे की गई जान, छोटे बेटे की हालत नाजुक, पुलिस जांच में जुटी

जगदलपुर 11 जुलाई 2024। जगदलपुर से एक बड़ी घटना की सामने आ रही है। एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई है, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना अनुपम चौक की है, जहां एक ही परिवार की तीन लोग घर के भीतर लहूलुहान हालत में पाए गए हैं।
प्रथम दृष्टिया पूरा मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है, घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जिनकी पहचान मां और बेटे के रूप में की गई है। वही एक और बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है, वही घायल युवक के ठीक होने का भी पुलिस इंतजार कर रही है, ताकि पूछताछ के बाद घटना के बारे में विस्तृत जानकारी सामने आ सके।
मृतकों में महिला की पहचान मां गायत्री और पुत्र नीलेश गुप्ता के रूप में हुई है, वहीं एक अन्य पुत्र गोलू की हालत गंभीर है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।