CG NEWS: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, सड़क पर धूं, धूं कर जली बस… नेशनल हाईवे पर अभनपुर के पास अब से कुछ देर पहले की घटना….

अभनपुर 1 जून 2024।.. नेशनल हाईवे रायपुर, धमतरी मार्ग में अभनपुर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई, हालांकि राहत की बात ये है कि बस चालक ने बस में आग फैलने से पहले समय रहते बस को रोका जिससे बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले।

Telegram Group Follow Now

 

जानकारी के मुताबिक घटना नेशनल हाईवे पर धमतरी,रायपुर मार्ग में अब से कुछ देर पहले की है, जहां अभनपुर मोहन ढाबा के पास जगदलपुर से रायपुर जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई,बताया जा रहा है कि बस 35 से 40 यात्री सवार थे, वहीं हाई तापमान या शार्ट सर्किट के चलते बस में आग लगने की आशंका है, बताया जा रहा है कि चालक को जैसे ही बस में आग लगने की भनक लगी वैसे ही वह समय रहते बस को रोक दिया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए।

 

इस दौरान अपने निजी वाहन से रायपुर जा रहे धमतरी जिला पंचायत के सदस्य और भाजपा नेता खूबलाल ध्रुव ने बस में आग लगने की घटना देखकर वहां रुके और यात्रियों से बातचीत कर उनका हाल पूछा,उन्होंने बताया कि घटना अब से कुछ देर पहले की है, सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए है, फिरहाल बस में आग कैसे लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मुख्यमंत्री जनदर्शन कल: CM विष्णुदेव साय कल सुनेंगे जनता की समस्या, जनदर्शन का होगा आयोजन
NW News