राजनांदगांव 28 अगस्त 2024। सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्त होने वाली है। हालांकि कई स्कूलों से अभी तक प्रस्ताव नहीं आया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से सभी बीईओ व प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि वो दो दिन के भीतर परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के प्रस्ताव उपलब्ध कराये।
आपको बता दें कि सीधी भर्ती से नियुक्त होने वाले शिक्षकों के लिए 3 साल की परिवीक्षा अवधि रखी गयी है। 2021 में नियुक्त सीधी भर्ती से शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि अब खत्म होने जा रही है। पहले 27 अगस्त तक सभी स्कूलों से प्रस्ताव मांगे गये थे, लेकिन कई स्कूलों से प्रस्ताव भेजा ही नहीं गया, लिहाजा 30 अगस्त तक का समय देकर सभी सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों के परिवीक्षा अवधि के संदर्भ में प्रस्ताव मांगे गये हैं।