CG- अश्लील डांस का VIDEO हुआ वायरल, छोटे-छोटे कपड़ों में लड़कियों ने लगाये ठुमके, अब दर्ज होगी FIR

Chhattisgarh News: नवरात्र के मौके पर अश्लील डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। ये आयोजन दुर्गा पूजा समिति ने नहीं किया था, लेकिन पास ही दुर्गापूजा का जरूर आयोजन किया जा रहा था। सरगुजा के मैनपाट में सांस्कृति कार्यक्रम के नाम पर लड़कियों ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाये। वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

सार्वजनिक तौर पर अश्लील डांस और गाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम 4 अक्टूबर की रात को आयोजित किया गया था। जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है।हालांकि खबर है कि ये आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के हुआ है, लिहाजा कार्यक्रम के आयोजकों पर FIR भी दर्ज किया जा सकता है। नर्मदापुर के मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया था।

सीतापुर एसडीएम रवि राही ने बताया कि इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं प्रशासन से नहीं ली गई थी। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। संबंधित ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ ही आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगीजानकारी के मुताबिक, कुछ युवाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम की अनुमति भी नहीं ली।  सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील और फूहड़ डांस के साथ कई फूहड़ गाने भी गाए जा रहे थे। जिस ऑर्केस्ट्रा पार्टी ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, वह रायगढ़ का बताया गया है। इसमें रायगढ़ के शिव शिवम लोककला मंच, ऑर्केस्ट्रा एवं डांस ग्रुप की युवतियों ने छोटे-छोटे कपड़े पहनकर जमकर अश्लील डांस किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *