हेडलाइन

CG- एक डाक्टर बर्खास्त, एक निलंबित, बच्चों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, दो डाक्टरों की पर गिरी गाज

रायपुर 3 जुलाई 2024। शिशुओं की मौत मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जहां एक डाक्टर को राज्य सरकार ने बर्खास्त कर दिया है, तो वहीं एक अन्य डाक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में दो बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में राज्य सरकार ने जांच कमेटी बनायी थी। सीएमएचओ की अगुवाई में पहुंची जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में डाक्टरों की लापरवाही को बच्चों की मौत का जिम्मेदार माना।

सीएमएचओ की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील साहू को जहां सस्पेंड कर दिया है। तो वहीं संविदा पर कार्यरत डाक्टर पूनम सरकार को बर्खास्त कर दिया है। सुनील साहू को संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय अटैच किया गया है।

Back to top button