CG- आउट ऑफ टर्न प्रमोशन: नक्सलियों के खिलाफ वीरता दिखाने वाले 295 जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी ने जारी किया आदेश

Police Promotion News: पुलिसकर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। नक्सल मोर्चे पर वीरता का प्रदर्शन करने वाले जवानों में 295 पुलिसकर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन का आदेश जारी जारी किया गया है। जारी आदेश में आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
प्रमोशन आदेश में कांकेर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और एसटीएफ के जवान शामिल हैं। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का आदेश जारी किया है।