CG: शिक्षक की दर्दनाक मौत- परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने जा रहे शिक्षक को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर शिक्षक ने तोड़ा दम

कोरबा 24 मार्च 2025। कोरबा में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार शिक्षक को चपेट में लेकर कुचल दिया। बताया जा रहा है शिक्षक स्कूल में परीक्षा संपन्न कराने के बाद हाईस्कूल में उत्तर पुस्तिका जमा कराने जा रहा था,
तभी हादसे का शिकार हो गया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इस दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक ये घटना बांगो थाना क्षेत्र का है। आज सोमवार को दोपहर के वक्त ये हादसा लतना के पास घटित हुआ। बताया जाता है कि मृतक शिक्षक नवापारा स्कूल से परीक्षा संपन्न कराने के बाद हाईस्कूल में उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए बाइक से रवाना हुआ था। तभी पीछे की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेकर ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक ट्रेलर की टक्कर से दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से शिक्षक के शव को स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी में रखवाया गया। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फरार वाहन चालक का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles