CG- PCC चीफ के सामने कार्यकर्ताओं ने निकाली भड़ास, बोले… पूछ, परख नहीं होती, पीसीसी अध्यक्ष ने कहा…
धमतरी 19 जुलाई 2024। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस में अंतर्कलह साफ दिखाई दे रही है, दरअसल पीसीसी चीफ दीपक बैज आज धमतरी दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया,इस दौरान संगठन में पूछ परख नही होने की बात को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी जमकर भड़ास निकाली।
साथ ही आरोप लगाया कि धमतरी में कुछ नेताओं के कारण यंहा पार्टी खत्म होने की कगार पर है,वही हंगामा बढ़ता देख दीपक बैज ने नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कराया,और इस मामले में उनसे अलग से बात करने की बात कही।
नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में कुछ लोगों की मनमानी के कारण पार्टी को नुकसान हो रहा है,जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है,बहरहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी के अंदर थोड़ी बहुत नाराजगी रहती है,हम सभी के साथ बैठ कर बात कर लेंगे।