CG: पुलिस कांस्टेबल की पिटाई- बाइक सवार 3 युवकों ने सरेराह पुलिस जवान को पीटा, वारदात के बाद फरार हुए आरोपी

कोरबा 21 मई 2025। कोरबा जिले में पुलिस कांस्टेबल की सरेराह पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सावर 3 युवकों ने मामूली विवाद के बाद पुलिस कांस्टेबल का रास्ता रोककर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल ने इस घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक संजय लहरे बाइक से जा रहा था। तभी रामपुर आईटीआई चौक के पास 3 युवक बाइक में सवार होकर दूसरी तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवको को पुलिस जवान से विवाद हो गया।

बताया जा रहा है कि देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आरक्षक की सरेराह पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान राहगीर भी मौके पर जमा हो गए। उधर इस घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित आरक्षक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करायी है। आरक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल आरक्षक आरोपियों को पहचानता नही है। इस वजह से उनकी धरपकड़ में थोड़ा वक्त लग रहा है। लेकिन पुलिस की टीम आसपास के क्षेत्र में आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

बड़ी खबर : गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट सहित 7 लोगों की मौत, केदारनाथ धाम से लौटने के दौरान हुआ हादसा

Related Articles