CG POLITICS : कांग्रेस का हल्ला बोल -धान खरीदी केंद्रों में आज कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम बघेल समेत पीसीसी चीफ बैज और सीनियर लीडर सरकार को घेरने पहुंचेंगे धान खरीदी केंद्र

रायपुर 3 दिसंबर 2024। नगर निगम चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस एक बार फिर एक्शन मोड पर नजर आ रही है। सूबे की विष्णुदेव सरकार को घेरने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सभी जिलों में सोसायटी चलो अभियान चलाएगी। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर वहां व्याप्त कमियों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी करेंगे। इस अभियान में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव अपने-अपने क्षेत्रों में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही राजनीति गरमाने लगी है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने एक बार फिर कमर कस ली है। बीजेपी एक बार फिर जहां निकाय चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की रणणनीति पर काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर अभी से एक्शन मोड पर नजर आ रही है। एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का राग अलाप रही कांग्रेस आज सोसायटी चलो अभियान के जरिये प्रदेश सरकार को घेरने सड़क पर उतरेगी। राजधानी रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस अभियन में शामिल होंगे।

वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज बस्तर के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचेंगे।  इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी अपने-अपने क्षेत्र की सोसायटी में पहुंचकर वहां व्याप्त समस्याओं को लेकर सवाल उठायेंगे। कांग्रेस के इस प्रदेशव्यापी अभियान में पार्टी की ओर से सभी पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और मौजूदा विधायकों को कार्यकर्ताओं के साथ धान खरीदी केंद्र पहुंचने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सोसायटियों तक पहुंचने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि ताकि केंद्रो के हालात की हकीकत सरकार के सामने पेश होने के साथ ही पार्टी की एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन हो सके।

छत्तीसगढ़ में छुट्टी का कैलेंडर: मुख्यमंत्री ने सरकारी कैलेंडर का किया विमोचन, देखिये QR कोड के नए फीचर्स वाले कैलेंडर में महीनेवार सार्वजनिक, ऐच्छिक अवकाश की सूची

Related Articles