हेडलाइन

CG- पोषणलाल चंद्राकर की प्रतिनियुक्ति 7 साल बाद खत्म, राज्य सरकार ने केंद्र को सेवाएं लौटायी

रायपुर 3 जुलाई 2024। राज्य सरकार ने पोषणलाल चंद्राकर की छत्तीसगढ़ से रिलीव कर दिया है। संचार सेवा के अफसर पोषणलाल चंद्राकर 2017 में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ आये थे। उनका कार्यकाल 2017 से लेकर 2020 तक था, लेकिन उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ा दी गयी। 3 जुलाई को उनका एक्सटेंशन खत्म हो गया, जिसके बाद अब राज्य सरकार ने उनकी सेवाओं को केंद्र सरकार को वापस करने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में GAD ने आदेश जारी कर दिया है। पोषणलाल चंद्राकर अभी बीज विकास निगम में प्रबंध संचालक थे।

2017 में आये थे छत्तीसगढ़

संयुक्त नियंत्रक संचार लेखा के पद पर रहे पोषण लाल चंद्राकर ( IP&T AFS 2009)  1 मई 2017 को छत्तीसगढ़ प्रतिनियुक्ति पर आये थे। संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग की तरफ से उनकी प्रतिनियुक्ति 3 साल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को सौंपी थी। इस निर्देश के मुताबिक 2020 में उनका कार्यकाल खत्म होना था, लकिन 26 जून 2020 को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से उनकी प्रतिनियुक्ति को एक्सटेंड कर दिया गया। ये प्रतिनियुक्ति 2 जुलाई 2024 को खत्म हुई, जिसके बाद अब राज्य सरकार ने उनकी प्रतनियुक्ति को खत्म करते हुए भारत सरकार को उनकी सेवाएं वापस कर दी है।

Back to top button