CG- प्रधान पाठक के घर 11 लाख की लूट: ट्रेन हाईजैकर व बैंक लूटेरों ने दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस ने दो डकैतों को किया गिरफ्तार

लोरमी 26 फरवरी 2025। प्रधान पाठक के घर पर हुई भीषण डकैती मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी। चाकू एवं कट्टे की नोक पर प्रधान पाठक एवं उनकी पत्नी को घर में बंधक बनाकर लाखों की लूट मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी पहले भी ट्रेन हाईजैकिंग, बैंक डकैती व हथियार तस्करी जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है।

दरअसल 18 फरवरी को रात करीब 8 बजे ये पूरी घटना घटी थी।  दो नकाबपोश लुटेरों ने प्रधान पाठक व उसकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाकर घर अंदर आलमारी में रखे गहने लगभग 10 तोला सोना और 1 किलो चांदी कीमती करीबन 8 लाख रूपये एवं नगदी रकम 3 लाख जुमला कीमती 11 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। मामले की शिकायत पर धारा 309 (4), 331 (6), 127 (2) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद ही मौके का मुआयना किया और अलग-अलग टीम बनाकर जाच शुरू करायी।  सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर संदेहियो का लगातार पता किया गया। जांच के दौरान पूर्व के प्रकरण में संलिप्त संदेही राजकुमार कश्यप उम्र 55 साल साकिन ठरकपुर थाना लोरमी को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। राजकुमार कश्यप ने बताया कि अपने साथी तौहीद खान और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसने  द्वारिका वैष्णव के घर लूटपाट की थी।

लूटे गये रकम मे से 25000/ रूपये उसे मिले थे, जिसमें से 11000/ रूपये खर्च हो गये। पुलिस ने जब अन्य आरोपियों को तलाश शुरू की, तो तीनो आरोपी फरार पाये गये। आरोपी राजकुमार कश्यप के कब्जे से 14000 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध का सबूत पाये जाने से 23 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस इस दौरान अन्य आरोपी की तलाश में जुटी रही, जिसके बाद एक अन्य आरोपी तौहीद खान को इंदाबानी मोड़ थाना सोम्मनी नेशनल हाईवे मे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से एवं बताये स्थान से क्रमशः सोने का झुमका 01 जोडी किमती लगभग 1.5 लाख 01 नग नथनी किमती लगभग 26 हजार 01 नंग अगूठी किमती लगभग 47 हजार 01 नेग लाकेट किमती लगभग 13 हजार 01 सेट चोकर किमती लगभग 02 लाख 78 हजार तथा चांदी का 02 जोडी लच्छा किमती लगभग 60 हजार 01 जोडी पायल किमती लगभग 27 हजार 01 नंग करधन किमती लगभग 20 हजार 01 जोडी पायल किमती जगभग 03 हजार 01 नंग कटोरी किमती लगभग 500 सौ बिछिया 02 जोडी किमती लगभग 500 सौ चम्मच 03 नंग किमती लगभग 500 सौ की-रिंग 02 नंग किमती लगभग 02 हजार चुडा 02 जोडा किमती लगभग 01 हजार मुकुट 01 जोडी किमती लगभग 02 हजार तथा 02 नंग मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त 02 मो.सा तथा लूट के नगदी रकम 90 हजार को अपने एचडीएफसी बैंक के खाता मे जमा करना एवं 1300 रूपये जुमला किमती 734000 लगभग व 01 नग देशी कट्टा आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से दिनांक 26.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आपको बता दें कि उक्त दोनो आरोपियों द्वारा वर्ष 2013 में गैंग्सटर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेन हाईजैक किया गया था। साल 2014 में दुर्ग जिले में ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुई रॉबरी की घटना में हथियार उपलब्ध कराया गया था। उक्त आरोपियों द्वारा कोरबा, राजनांदगांव एवं अन्य जिलों में भी लूट, डकैती जैसे कई गंभीर अपराधो को अंजाम दिया जा चुका है।

Related Articles