CG- जिस्मफरोशी के अड्डे पर छापेमारी, कोलकाता सहित इन जगहों की लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिली, 3 कॉलगर्ल सहित छह गिरफ्तार

दुर्ग, 23 मई 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जयंती नगर क्षेत्र से देह व्यापार के एक सक्रिय रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मोहन नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक मकान में दबिश दी, जहां आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद तीन युवतियों, दो ग्राहकों और एक महिला दलाल को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने पहले प्वाइंटर ग्राहक भेजकर मकान में चल रही गतिविधियों की पुष्टि की और इसके तुरंत बाद रेड की कार्रवाई की। कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं, मोबाइल फोन और नकद रकम भी जब्त की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस रैकेट की संचालिका एक महिला दलाल है, जो अपने ही परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में युवतियों से जबरन देह व्यापार करवा रही थी। इस अमानवीय कार्य के लिए वह बाहरी जिलों से युवतियों को बुलाती थी। इस मामले में पकड़ी गई युवतियां कोलकाता, रायगढ़ और कांकेर की बताई जा रही हैं।
गिरफ्तार महिला दलाल को पुलिस पहले से संदिग्ध गतिविधियों के लिए निगरानी में रखे हुए थी, लेकिन इस बार पुख्ता सूचना मिलने पर सीधे कार्रवाई की गई। पकड़े गए ग्राहकों और युवतियों से पूछताछ जारी है, ताकि रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी पता चल सके।
थाना प्रभारी, मोहन नगर ने बताया कि इस गिरोह को चलाने के पीछे संगठित नेटवर्क होने की आशंका है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ी कोई बड़ी कड़ी तो इसमें नहीं जुड़ी है।