CG Rail news- छत्तीसगढ़ की ये ट्रेनें कल रहेगी रद्द, वंदे भारत को भी किया गया रिशेड्यूल

रायपुर, 1 जून 2025। ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत आने वाले रायगड़ा-विजयनगरम रेल सेक्शन में प्रस्तावित ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक कार्य के चलते रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इस कार्य के कारण 2 जून 2025 को दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं दो प्रमुख वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पुनर्निर्धारित (रीशेड्यूल) किया गया है।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ब्लॉक कार्य के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से संबंधित निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी:

रद्द की गई ट्रेनें:

  1. 58528 विशाखापत्तनम – रायपुर पैसेंजर ट्रेन दिनांक 02 जून 2025 (सोमवार) को रद्द रहेगी।

  2. 58527 रायपुर – विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन दिनांक 02 जून 2025 को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और तकनीकी कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे ने पहले से सूचित कर वैकल्पिक व्यवस्थाओं की सलाह दी है।

रीशेड्यूल की गई ट्रेनें:

  1. 20830 विशाखापत्तनम – दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस को 2 जून 2025 को 4 घंटे देरी से रवाना किया जाएगा।

  2. 20829 दुर्ग – विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस को 2 जून 2025 को 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा।

यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंबित होकर प्रस्थान करेंगी, जिसकी जानकारी सभी संबंधित रेलवे स्टेशनों व आरक्षित टिकटधारकों को एसएमएस और स्टेशन घोषणाओं के माध्यम से दी जा रही है।

CG- राजधानी में पकड़ाये बांग्लादेशी दंपत्ति, फर्जी दस्तावेज के साथ रह रहे थे धर्म नगर में, मिले चौकाने वाले दस्तावेज

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित रेलवे वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन से ट्रेन की समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

यात्रियों से अपील:

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह ब्लॉक कार्य रेल पथ की मरम्मत, बिजली आपूर्ति प्रणाली और अन्य तकनीकी पहलुओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक है, जिससे भविष्य में अधिक सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles