CG- रेंजर की गयी जान, शासकीय आवास में मिली रेंजर की संदिग्ध परिस्थिति में लाश, पुलिस जांच में जुटी

गरियाबंद 30 मई 2024। वन विभाग के रेंजर की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। रेंजर का नाम भरत भूषण दास है। 43 साल के भारत भूषण का शव शासकीय आवास में मिला है। गरियाबंद वनमंडल कार्यालय में पदस्थ रेंजर भरत भूषण दास का शव साथी कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक भरत भूषण दास कांकेर जिला के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।मौत कब और किस परिस्थिति में हुई, इसे लेकर जांच चल रही है। साथी कर्मचारियों के साथ भी इस मुद्दे पर पूछताछ होगी। फिलहाल संदिग्ध परिस्थिति में रेंजर की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में खुलासा होगा।

CG- दो घूसखोर रंगे हाथों गिरफ्तार, दो अलग-अलग जगहों पर ACB ने दी दबिश, कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ाये
NW News